जीआईसी मैदान में आज से दो दिवसीय मेले का आयोजन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जागरुकता
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुचाने की दिशा में शुरू हुई कवायदों के बीच के तहत जनपद में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर अब आॅनग्रिड सोलर पॉवर प्लांट लगाये जायेंगे। इसके लिए आज से दो दिवसीय मेगा मेले का आयोजन जीआईसी मैदान में किया जा रहा है, ताकि सरकार की इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। इस योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से अनुदान देय है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में देश में एक करोड घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है, जबकि मुजफ्फरनगर जिले में 50 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में शुरू कवायदों के बीच सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय मेगा कैम्प व विशाल मेला जीआईसी ग्राउंड मुजफ्फरनगर में लगाया है, जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आवेदन, स्थापना, अनुदान व बिल में आ रही त्रुटियों को पूर्ण करने व योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी जायेगी। अगर विद्युत कनेक्शन 2 किलोवाट का है तो सोलर रूफटॉप पावर प्लांट 2 किलोवाट का स्थापित किया जाता है। घरेलू उपभोक्ताओं की छत पर ऐसे में 2 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के आॅनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाये जाते है। लाभार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन यूपीनेडा, लखनऊ पोर्टल पर किया जा सकता है। सोलर संयंत्र स्थापना हेतु प्रति किलोवाट करीब रुपए 65,000/- लागत आती है। जनपद स्तर पर संयंत्र स्थापना हेतु 17 वेण्डर्स पंजीकृत है। लाभार्थियों द्वारा बिजली का बिल, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, छत का फोटो उपलब्ध कराने पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन वेण्डर्स द्वारा किया जाता है। राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा 2 किलोवाट सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना पर रुपए 90,000/- अनुदान देय है तथा 3 किलोवाट के संयंत्र की स्थापना पर धनराशि रुपए 1,08,000/- अनुदान देय है। इस योजना में अधिकतम अनुदान रुपए 1, 08,000/- दिया जाता है। ये संयंत्र ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र दोनों में ही स्थापित किया जा सकता है।