वार्ड में बन रही सड़क की गुणवत्ता जांचने को पहुंची चेयरपर्सन
ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य सड़क निर्माण में करने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। नगरीय विकास को पंख लगाने की दिशा में शुरू कवायदों के बीच तमाम निर्माण कार्यो की गुणवत्ता परखने को चेयरपर्सन अब सड़कों पर निकल गई है। इस बीच जहां वे नगर पालिका कार्यालय की बेपटरी कार्य शैली को बदलने को छापेमारी करने में जुटी हैं, वहीं कंपनी बाग की दुर्दशा को सुधारने में लगातार वे सक्रिय हैं। इसके साथ वार्ड स्तर की साफ-सफाई व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए लगातार काम करने में लगी हैं।
शनिवार को इन्हीं कवायदों के बीच चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगरपालिका परिषद के वार्ड 30 में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा। चेयरपर्सन शनिवार को स्वयं मौके पर पहुंची। यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन सीसी रोड और नाली की गुणवत्ता को नजदीक से परखा। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप इस दौरान वार्ड 30 तुलसीनगर में हाल ही में बनी 170 मी. लंबी व 20 फुट चौड़ी आरसीसी सड़क का निरीक्षण किया, जिसमें आरसीसी की नाली निर्माण का कार्य भी शामिल है। नाली एक फुट लंबी तथा 1 फीट गहरी है। निरीक्षण के दौरान सड़क पर वर्तमान में मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। चेयरपर्सन द्वारा सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी को खोदकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद जेई कपिल कुमार और निर्माण ठेकेदार मुकेश कुमार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के लिए दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभासद नवनीत कुमार गुप्ता मौजूद रहे।