घर-घर कूड़ा उठा रही कंपनी ने शुरू की टिपिंग फीस वसूली
दुकान-मकान में देने होंगे सौ रुपये, मिलेगी कम्प्यूटराइज्ड पर्ची धर्मशाला, अस्पताल, स्कूल, वैंकटहॉल को देना होगा शुल्क
मुजफ्फरनगर। शहर की बेपटरी सफाई व्यवस्था को सुधारने की दिशा में पालिका की ओर से शुरू कवायदों के बीच डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए काम कर रही दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्रा. लि. की ओर से कूड़ा कलेक्शन के लिए घर-घर से माहवार शुल्क वसूली का काम गुरूवार से शुरू हो गया। पालिका के 55 वार्डों में से अभी छह वार्डों में शुल्क वसूली कार्य कंपनी ने शुरू किया है, जो पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड आॅनलाइन व्यवस्था पर है। इस व्यवस्था के बीच कंपनी सुपरवाइजर अब घर के दरवाजे पर दस्तक देने के साथ नगरपालिका गजट के अनुसार तय शुल्क की वसूली करेंगे। एक सप्ताह में सभी वार्डों में कंपनी शुल्क वसूली व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी में जुटी है।
मुजफ्फरनगर में नगरपालिका परिषद् चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की पहल पर सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ ही यूपी में अव्वल बनाने के लिए दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी से मार्च 2024 से अगले 14 माह का करार करते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू कराया है। कंपनी को डलावघरों से कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी भी दी है। इस कडृी में कंपनी ने बीते 16 फरवरी से सभी 55 वार्डों में गाड़ियों एवं अपनी पूरी टीम को उतारकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारम्भ किया था। इसके लिए कंपनी को प्रतिमाह करीब 90 लाख रुपये का भुगतान पालिका द्वारा किया जायेगा। साथ ही कंपनी डोर टू डोर टिपिंग फीस वसूलकर पालिका को धनराशि जमा करायेगी। कंपनी ने वार्डों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के बाद अब कूड़ा कलेक्शन के तय टिपिंग फीस वसूलने का काम भी शुरू कर दिया है।
कंपनी के परियोजना प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया कि शहर में पालिका के साथ हुए अनुबंध के आधार पर कंपनी ने वार्डों में कूड़ा कलेक्शन की स्थिति सुधारने के साथ कूड़ा डलावघरों से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाई गई। अब कंपनी पूरी पारदर्शी व्यवस्था के बीच तकनीकी व्यवस्था बना घर घर से पालिका द्वारा निर्धारित मानकों पर टिपिंग फीस वसूलने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरूवार को छह वार्डों 2, 3, 4, 6, 8 और 9 में टिपिंग फीस वसूलने के लिए टीम उतारी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि पालिका गजट के अनुसार शहर में घर व मकान से कम से कम सौ रुपये प्रतिमाह टिपिंग फीस वसूली होगी। हाउसिंग सोसाइटी व अपार्टमेंट, धर्मशाला, होटल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल, बिग बाजार, बैंक, दफ्तर, सरकारी अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, रोड साइड वेंडर, रेस्टोरेंट, गोदाम, शोरूम, छोटे उद्योग, मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पम्प व अन्य प्रतिष्ठानों से टिपिंग फीस वसूल की जायेगी।
इन्होंने कहा-
कंपनी के बिलिंग व आईटी हैड संगीत कुमार सिंह के निर्देशन में बिलिंग और भुगतान के लिए मोबाइल एप तैयार करने के साथ मैनुअली को भी भुगतान व्यवस्था कंपनी नहीं चलायेगी। मोबाइल एप पर आॅनलाइन रिकार्ड दर्ज किया जायेगा। हर वार्ड में टिपिंग फीस सुपरवाइजर के द्वारा वसूला जायेगा, जिसमें एक आईडी और पासवर्ड जारी किया गया है। यह आईडी मात्र एक वार्ड में ही काम करेगी, दूसरे वार्ड में जाते ही ये काम करना बंद कर देगी। इससे सुपरवाइजर उसे आवंटित वार्ड में टिपिंग फीस वसूल कर पायेगा।