भागवती में विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिए स्कूली छात्राओं को टिप्स
मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से रितिश सचदेवा अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ उनकी टीम में धनीराम पीएलवी, गौरव मलिक, सृष्टि, अमरजीत व धर्मेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक साक्षरता मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत विधित सरकारी हेल्पलाइन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल अधिकार से जागरुकता लाना हैं। रितिश व उनकी टीम ने बताया कि लोक अदालत के लाभ, राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित किए जाने वाले योग्य वाद, प्रकरण, जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त विधिक सेवाओं का विवरण व नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए पात्रता आदि विषयों की संक्षिप्त जानकारी छात्राओं को प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी व प्रधानाचार्या सीमा गोयल ने इस दौरान सचदेवा व उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।