उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

जाट कॉलोनी में प्रशासन व माननीयों के विरुद्ध दिखा गुस्सा

कॉलोनी में संचालित हो रहे अस्पतालों को लेकर नाराजगी

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जाट कॉलोनी स्थित एनसीसी वाली गली में बीते 4-5 साल से संचालित हॉस्पिटल को लेकर कॉलोनी के लोगों में लंबे समय से आक्रोश बढ़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने बैठक करते हुए चेतावनी दी कि अगर हॉस्पिटल आवासीय कॉलोनी में गतिविधि इसी प्रकार चलाता रहा तो लोग जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
पालिका का वार्ड 41 पुरानी व पहली इस आवासीय कॉलोनी में 20 फुट सड़क होने के बाद भी एमडीए की मिलीभगत और सीएमओ द्वारा परमिशन से सर्जरी के हॉस्पिटल का संचालन कराया जा रहा है। चिकित्सीय सुविधाओं की आड़ में प्रशासनिक अमले के इस खेल को लेकर बैठक में तमाम आरोप लगाए जाने के साथ सिस्टम पर भी सवाल उठाए गए। कॉलोनी वासियों को गुस्सा इस बात को लेकर था कि सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लेकर गली मौहल्ले में अस्पताल शुरू हो गए हैं जहां मरीजों को यह कहकर लाते हैं कि उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और मामूली बीमारी का भी बड़ा इलाज दिखाकर डॉक्टर सरकारी योजना के तहत लाभ ले रहे हैं। मरीज इसलिए परेशान नहीं होता क्योंकि उसके घर से कोई पैसा नहीं जाता। मरीज लाने वाले को कमीशन दिया जाता है और इस तरह गली मौहल्लों में यह धंधा अस्पतालों के अंदर तेजी से पनप रहा है। कमीशन के लालच में जाट कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल में 90 प्रतिशत से अधिक विशेष संप्रदाय के लोग आते हैं। एक-एक मरीज के साथ दर्जनों की संख्या में तीमारदार के रूप में आने और उनके वाहनों द्वारा यह आवासीय मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। बहू बेटियों को घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है। सुबह शाम दोपहर रात में अस्पताल के बाहर अनजान लोगों के खड़े होने से आशंका हो रही है कि उनके घरों की रेकी हो रही है। उधर अस्पताल में बैठने की जगह न होने से दर्जनों, तो कभी सैंकड़ों तीमारदार सड़कों पर लोगों के घरों के सामने रैंप पर बैठे रहते हैं। जिनमें से कई महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करते हैं, वहीं नाली में बाथरूम करते हैं। ऐसे में कई छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी मगर हर तरह से अनभिज्ञता दिखाई गई जिसके बाद आज बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सैकड़ों लोगों ने फैसला लिया कि आवासीय क्षेत्र में अधिकारियों और संस्थाओं ने हॉस्पिटल को संचालित करने की अनुमति दी है, उसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से लेने के साथ ही उनके खिलाफ वाद दायर किया जाएगा और किसी भी घटना दुर्घटना होने के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर मांगेराम व संचालन बिट्टू सिखेड़ा ने किया। इस दौरान वार्ड सभासद शिवम बालियान, सत्यवीर वर्मा, ओमप्रकाश पंवार, विकास बालियान, प्रवीण जावला एड, विवेक तोमर, दिलावर सिंह, अमित तोमर मिक्कू, अजीत मलिक, मोहित बंटी, महेशो चौधरी, सुशीला देवी समेत संैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button