सरकार की पहल पर अब पेपर लेस होगा कलेक्ट्रेट और विकास भवन
मुजफ्फरनगर । योगी सरकार की पहल पर जिला पंचायत सभागार में एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों की बैठक लेते हुए स्पष्ट किया कि अब आगे से जो काम पेपर पर और फाइलों में होता है वह लैपटॉप और कंप्यूटर पर होगा अब आगे से जो भी कागजी कार्रवाई होगी वह पेपर लेस होगी पेपर का कोई भी प्रयोग प्रशासनिक कर्मचारी अब नहीं करेंगे और यह जो आज बैठक की जा रही है सभी कर्मचारियों के लिए पेपरलेस करने के लिए की जा रही है यह सबसे पहले मुजफ्फरनगर में कलेक्ट्रेट और सीडीओ कार्यालय विकास भवन में लागू होगी पहले दो विभागों में कर्मचारी अब बिना पेपर के कार्य करेंगे जो सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम कंप्यूटर पर होगा।पर्यावरण को बचाने के लिए शासन प्रशासन ने यह है निर्णय लिया है कि सभी कर्मचारी अब आगे से पेपर लेस कार्य किया करेंगे ।
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि हमारा 16 जुलाई से पूरा कलेक्ट्रेट और विकास भवन पेपरलेस करने की योजना हे जिसका उच्च अधिकारी शुभारंभ करेंगे जिसके लिए हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है आज कर्मचारियों को बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं और जल्दी ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद कर्मचारी पेपरलेस कार्य विभागों में कर सकेंगे बैठक में कलेक्ट्रेट के सभी संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।