सर्दी के बीच 8 क्षेत्रों में किया शहर विभाजित, बनाई व्यवस्था
बेसहारा लोगों को बचाने को लगाई नौ अफसरों की ड्यूटी
मुजफ्फरनगर। सरकार की पहल के बीच प्रभावी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर पालिका प्रशासन संवेदनशील दिखाई दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शहरी क्षेत्र को आठ निर्धारित मार्गों में विभाजित करते हुए प्रत्येक मार्ग के लिए पालिका अफसरों की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाते हुए कर निर्धारण अधिकारी को नोडल अफसर नामित किया है।
डीएम उमेश मिश्रा के औचक निरीक्षण के बाद पालिका में रैन बसेरों में व्यवस्था बनाने के साथ सड़कों पर सोते लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। बीती रात ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा। इस बीच ड्यूटी लगाने के बाद भी लोगों को सड़कों पर सोता देख कर वो नाराज हुई। उन्होंने बताया कि सर्दी में बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए पालिका स्तर पर टीम को लगा दिया है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार को अभियान का नोडल बनाया है। जबकि शहर को आठ निर्धारित मार्गों में बांटते हुए प्रत्येक मार्ग के लिए पर्यवेक्षक नामित किया है। इसमें एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह सूजडू चुंगी से सरकूलर रोड, महावीर चौक प्रकाश चौक से रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मालवीय चौक, अंसारी रोड से नावल्टी चौक तक का पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं एई जल सुनील कुमार, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, जेई निर्माण कपिल कुमार, जेई जल धर्मवीर सिंह, जेई जल जितेन्द्र कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान और सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल को निर्धारित मार्ग पर लगाया है। ईओ ने बताया कि ये आठों पर्यवेक्षक प्रतिदिन रात्रि में भ्रमण करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि उनके मार्ग पर कोई बेसहारा या गरीब व्यक्ति खुले में तो नहीं सो रहा है, यदि ऐसा मिलता है तो वो ऐसे व्यक्तियों को उठाकर आश्रय स्थलों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके लिए वो प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। नोडल कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार यह तय करेंगे कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी से गायब न रहें। वो प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन की साइट पर फीड करने के साथ ही उनको भी प्रस्तुत करेंगे।