गोल्ड मेडल जीतकर पहुंची टीम का कॉलेज में किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने बीते दिनों अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया। शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में संपन्न कार्यक्रम में सफलता का परचम फहराने वाली टीम को सम्मानित किया गया।
खेल प्रशिक्षक रवि प्रकाश ने बताया कि 15 से 19 अक्टूबर को अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुत्तुर मंगलुरू कर्नाटक में आयोजित हुई, जिसमें कॉलेज की अंडर-14 वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वॉलीबाल टीम में लक्ष्य चौधरी टीम कैप्टन, सार्थक चौधरी, सारांश चौधरी, अभी खोखर, दक्ष, मनजीत सिंह, विशु, वंश पाल ने किसी भी अन्य टीम के खिलाड़ियों को कोई भी अवसर न देते हुए अपने वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अब उक्त विजयी खिलाड़ी 10 से 14 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित होने वाली एसजी एफआई वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा ने विजयी खिलाड़ियों को तिलक लगाकर तथा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा आगामी प्रतियोगिता हेतु अपना शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों में रवि प्रकाश, आशीष शर्मा तथा विक्रांत तोमर की प्रशंसा की। प्रबंध समिति ने विजयी खिलाड़ियों को अपनी शुभ कामनायें प्रदान की। इस दौरान महेश कुमार, देवेंद्र वर्मा, नवनीत कुमार, पंकज त्यागी, तेजपाल सिंह, आशीष शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।