ईओ ने जाना वार्डों का हाल, गैरहाजिर मिले सफाईकर्मी
चार सफाई कर्मियों का रोका वेतन, सफाई नायकों को नसीहत
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बेपटरी सफाई व्यवस्था में बदलाव लाने की दिशा में चेयरपर्सन द्वारा किए प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हालांकि ड्यूटी से गुम रहने वाले कर्मियों में कोई बदलाव अभी तक नजर नहीं आ रहा, लेकिन लगातार वार्डों में हो रहे औचक निरीक्षण से व्यवस्था का सच उजागर हो गया। शुक्रवार ईओ ने दो वार्डों का निरीक्षण करते हुए जब सफाई कर्मचारियों की हाजिरी परखी, तो दोनों वार्डों में 4 सफाई कर्मी ड्यूटी से नदारद मिले, इनके वेतन रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को देते हुए निरीक्षण रिपोर्ट चेयरपर्सन को भेज दी गई है।
शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का बीते कई दिनों से वार्डों में निरीक्षण अभियान शुरू है, ताकि सफाई व्यवस्था में लगे हुए कर्मियों व अफसरों को जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने खुद कई वार्डों में पहुंचकर जन संवाद स्थापित किया और सफाईकर्मियों की भी हाजिरी ली। कई खामियां सामने आने पर कार्यवाही भी की गई। इसके साथ उन्होंने अफसरों को नियमित रूप से वार्डों में निरीक्षण करते हुए वहां पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने दो वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभासद सीमा जैन के वार्ड 33 पटेलनगर में पहुंचकर सफाई नायक राजेश उटवाल के साथ सफाई कर्मियों की परेड कराते हुए हाजिरी चैक की तो यहां पर दो कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इसके साथ उनके द्वारा वार्ड 49 में निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को परखा। यहां पर भी दो कर्मचारी नदारद पाए गए। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
इन्होंने कहा-
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि दोनों वार्डों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। लोगों ने भी सफाई नियमित होने के संबंध में जानकारी दी। ड्यूटी से गायब मिले चारों कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं। वहीं निरीक्षण आख्या चेयरपर्सन को प्रेषित की गई है।