उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
आज नगर से जुड़े कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। शनिवार 19 अक्टूबर को 220 केवी उपकेंद्र बधाई कलां पर बस के मेंटेनेंस हेतु 33 केवी उपकेंद्र रामपुर तिराहा की विद्युत सप्लाई दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी, जिस कारण 33 केवी उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी फीडर रामपुर, शेरपुर, बझेड़ी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इससे प्रभावित रहे क्षेत्र ग्राम शेरपुर, मिमलाना, बामनहेड़ी, बझेड़ी, शहाबुद्दीनपुर, रामपुर के राणा सिटी, नारायणपुर, देवपुरम और रुड़की रोड आदि क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, शनिवार को 33/11 केवी टीपीनगर उपकेंद्र पर मशीनों की टेस्टिंग कार्य होने के कारण बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। विद्युत अफसरों के अनुसार इसके चलते क्षेत्र गांधी नगर, शांति नगर, भोपा रोड, तुलसी नगर, कूकड़ा और अमित बिहार आदि की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक बाधित रहेगी।