पालिका बोर्ड बैठक में 56 में से 54 प्रस्तावों पर लगी स्वीकृति की मुहर, 2 प्रस्ताव निरस्त
सभासदों के ऐतराज पर फिर से बदलेगी नगरोदय की सूरत पदेन सदस्य सपा सांसद हरेंद्र मलिक का सदन में किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में नगर विकास को पंख लगाने के लिए लाए 56 में से 54 प्रस्ताव सदस्यों की सहमति के बीच स्वीकृत हो गए, जबकि नगर सृजन के प्रस्ताव में दो वार्डों की अनदेखी व नगरोदय योजना में सभासदों के ऐतराज पर इसे संशोधित कराने पर सहमति बनी। वहीं गत कार्यवाही की पुष्टि के एक प्रस्ताव पर ऐतराज करते हुए सभासदों ने विरोध जताया। बोर्ड बैठक में सभासदों ने निर्माण कार्यों को समय से लागू नहीं किए जाने की शिकायत करते हुए अफसरों की कार्य प्रणाली में सुधार कराने की बात की। नगर सृजन योजना में जो कार्य आठ माह पूर्व पारित हो चुके हैं, वो आज तक शुरू नहीं हो पाने, गैस पाइप लाइन के गडढे भरने का काम जनवरी से शुरू होना था, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाने को लेकर भी हंगामा रहा। चेयरपर्सन ने अधिकारियों का जवाब तलब करते हुए स्थिति में सुधार कराने की नसीहत दी।
नगरपालिका परिषद् की बोर्ड बैठक पालिका सभागार में विरोध एवं हंगामे के बीच सोमवार को करीब 40 मिनट तक चली। बोर्ड बैठक से पूर्व सदन में पहली बार पदेन सदस्य के रूप में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक भी पहुंचे। बोर्ड की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और पूरे सदन ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करते हुए किया। सांसद के उद्बोधन के बाद बोर्ड बैठक की कार्यवाही 11.35 बजे प्रारम्भ हुई। इस बीच सभासद अन्नू कुरैशी ने नगर में कुकरमुत्तों की तरह फैले अवैध होर्डिंग्स जैसे मुद्दे पर अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ राजस्व वसूली बढ़ाने की मांग की। बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि के साथ शुरू हुई, तभी सभासदों ने फिर से हंगामा खड़ा कर दिया। सभासदों ने पालिका चेयरपर्सन के समक्ष एक पत्र सौंपते हुए दावा किया कि गत कार्यवाही की पुष्टि में प्रस्ताव सं. 270 जिसमें ईओ को गाड़ी देने का प्रावधान है, उस पर पालिका के करीब 45 सभासदों ने विरोध दर्ज किया है, इसे प्रोसरीडिंग में शामिल किया जाए। इसे लेकर सदन में भाजपा के ही सभासद आमने-सामने आ गए। सभासद राजीव शर्मा और मनोज वर्मा के इस पत्र के विरोध में सभासद योगेश मित्तल और शिवम मुन्ना ने आपत्ति दर्ज कराई। सभासद अन्नू कुरैशी ने अवैध होर्डिंग एवं गोल मार्किट में पालिका की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रकरण में कार्यवाही नहीं होने का मसला उठाते हुए चेयरपर्सन से इन मामलों में सख्ती किए जाने की मांग की। इन मुद्दों को लेकर काफी देर तक हंगामे और शोरगुल के बीच बोर्ड बैठक में कार्यवाही धीमी गति से चलती रही।
बोर्ड बैठक में 55 सभासदों में से एक सभासद मिथलेश देवी गैरहाजिर रही हैं। बैठक में सीमा जैन, कुसुम लता, राखी पंवार, पारूल मित्तल, नवाज जहां, मुसीरा, हकीम इरशाद अंसारी, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, अन्नू कुरैशी, नौशाद खां, नवनीत गुप्ता, देवेश कौशिक, शौकत अंसारी, प्रशांत गौतम समेत अन्य सभासदों के साथ ही कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप, एई जलकल सुनील कुमार, टीएस नरेश शिवालिया, जेई जलकल धर्मवीर सिंह, लेखाकार प्रीति रानी, चीफ योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।