उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

वन_महोत्सव_कार्यक्रम_एवं एक_पेड़_माँ_के_नाम का आगाज

राज्य मंत्री कपिल देव ने क्या कार्यक्रम का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं !
‘‘आइए हम सब मिलकर अपनी पृथ्वी को हरा- भरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों।’के आह्वान के साथ
आज सदर विधानसभा क्षेत्र के रामलीला टीला मैदान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे अभियान एक_पेड़_माँ_के_नाम कार्यक्रम के निमित भाजपा अनुसूचित मोर्चे द्वारा वृक्षारोपण का कार्यकर्म किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे । मंत्री ने बताया भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेता में पर्यावरण तथा जलवायु संरक्षण एवं सर्वधन हेतु वृक्षरोपण अभियान 2024 के अंतर्गत प्रदेश भर में 35 करोड़ वृक्ष रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कार्यक्रम के निमित आज रामलीला टीला मैदान में अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अजय सागर की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक अमित सुधा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भारतीय जनता पार्टी जी रहे।
इस अवसर संजय गर्ग, जिला मंत्री सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, रवि चौधरी, अजय सागर, दीपक मित्तल, मनोज वर्मा, संजय मित्तल जी,राधे वर्मा, दीपांकर गोतम, पुरोहित ऊटवाल, प्रशांत चौधरी, नितिन गौतम, सुबोध धोबी, सचिन लहरी, तुलसी भारद्वाज, रेणुका जैमिनी,सलभ गर्ग,गोविंद सैनी, रामकुमार, डॉ अनुज पीचिसिया, अभिषेक, अरविंद मचल बिल्लू बिरला, सूरज सुधा, सुनील टांक,पालेराम,धर्मेंद्र मचल, परवीन मचल, आदि पदाधिकारी एवं कार्य करता गण उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button