ट्रेनों की गति को लगे ब्रेक, यात्री बेहाल
भीषण गर्मी के बीच बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल
मुजफ्फरनगर। बीते कई दिनों से बढ़ती गर्मी और उमस के बीच रेलवे ट्रैक प्रभावित है। ऐसे में जहां एक और अधिकांश गाड़ियों की गति धीमी हो गई है वही अधिकार ट्रेन अपने गंतव्य पर देरी से पहुंच रही हैं ।मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर भी रविवार को कुछ ऐसे ही हालात रहे । यहां चार ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से पहुंची। इन ट्रेनों में उडीसा के पुरी शहर से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन नौ घंटे, जालंधर से नई दिल्ली जाने वाली इंटर सिंटी एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मू तवी से राजस्थान के बाडमेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस चार घंटे व ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे देरी से पहुंची। भीषण गर्मी में ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को भारी परेशारी का सामना करना पडा। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की इंजतार करते हुए यात्री बेहाल रहे।