आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने घेरी कलेक्ट्रेट, दिया धरना
मुजफ्फरनगर। महिला आंगनबाड़ी संघ की जिला इकाई ने सोमवार को संगठन की जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना कलेक्ट्रेट में दिया। इस बीच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में शरदकालीन अवकाश घोषित किए जाने समेत अन्य मांगों के समय रहते निदान की मांग की। कलेक्ट्रेट में धरने की अध्यक्षता प्रतिभा त्यागी व संचालन सतबीरी ने किया।
कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी संघ की जिला इकाई के धरने को संबोधित करते हुए जिला सरंक्षक अजब सिंह ने जिले में आंगनबाड़ी महिलाओं के आर्थिक, मानसिक उत्पीड़न का विरोध करते हुए कहा कि सरकार जो आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास, का पैसा देती है, वह केंद्रों तक नहीं पहुंचता। ऐसे में ऊपर ही बंदरबाट हो जाता है, यदि पहुंचता भी है तो मात्र 10 पैसे ही पहुंचता है। उन्होंने इस धनराशि को खाते में ही दिया जाये। धरने को उमेश त्यागी, अमृता त्यागी, बीरमती, मंजू शर्मा, सुन्दर बाला, कमलेश शर्मा, ममता रानी, ममता प्रजापति, इंदु, सुनीता, सरोज, मंजू त्यागी, पूनम, वर्षा, रामदुलारी, लोकेश, सरिता, रीता, बबीता, बबली, रेखा सुषमा, मधुबाला, चन्द्रकला, सुनीता, सरला, आदेश, पूनम, शीला आदि में अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी गैर विभागीय कार्यों में लगाए जाने का विरोध करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके कार्यों में जिम्मेदारी के साथ काम किए जाने की छूट दी। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्णा, नीतू, संगीत, गीता, सुनीता, कुसुम, पूनम, अनिता, उवर्शी, उषा रानी, मंजू, मोनिका, ममता, कविता, मीना बर्मन, शशी बाला, समलेश, रेखा, सरोज, लक्ष्मी, सुमन, गुड्डी, अर्चना, मुकेश, साधना, मकरीना, फात्मा, शकीला एवं पूनम आदि मौजूद रही।