जाट महासभा ने दी चेतावनी, समस्या निदान न होने पर 20 को करेंगे मूर्ति का अनावरण
मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव परासौली में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमा के दशकोंं बाद भी अनावरण न होने को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद सोमवार को जनपद जाट महासभा इकाई ने डीएम दरबार पहुंच विरोध दर्ज कराया। इस दौरान डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में जनपद जाट महासभा ने शासन-प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल न होने की दिशा में 20 जनवरी को स्वयं ही पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा।
सोमवार को जनपद जाट महासभा के दर्जनों पदाधिकारियों ने अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें पूर्व पीएम स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमा की दुर्दशा से अवगत कराते हुए इस दिशा में संज्ञान लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि बुढ़ाना तहसील के गांव परासौली में हिंडन कृष्णा दोआबा नहर प्रणाली का लोकार्पण 15 जनवरी 2004 को तत्कालीन सिंचाई मंत्री अनुराधा चौधरी ने किया था। जहां पर विभाग द्वारा ही एक वाटिका का निर्माण कर उसमें चौ. चरण सिंह जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। उन्होंने बताया कि लोवर खंड की जमीन पर स्थापित होने के चलते विभाग फैसला करेगा, लेकिन इसमें 20 वर्ष बाद आज तक भी अन्तिम फैसला नहीं हो सका, जिस कारण यहां किसान मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह की उक्त मूर्ति का अनावरण आज तक भी नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियत किसान मसीहा की मूर्ति विभाग की अनदेखी व उपेक्षा के कारण आज तक पन्नी में लिपटी हुई है जिस कारण चौधरी साहब के अनुयायियों व खासतौर पर जाट समाज में भारी रोष है। जनपद जाट महासभा शासन व प्रशासन से मांग करती है कि उक्त मूर्ति अनावरण में यदि किसी विभाग की कोई कानूनी बाधा है तो उसका निवारण कराकर मूर्ति का विधिवत अनावरण कराया जाए। यदि ज्ञापन के बाद भी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो फिर जनपद जाट महासभा इसमें स्वयं अगवानी करते हुए 20 जनवरी को चौधरी साहब की मूर्ति का अनावरण करने का कार्य करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।