उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
शिवचौक पर की शहीद बाबा दीप सिंह यूथ फाउंडेशन ने दूध की सेवा
मुजफ्फरनगर। रविवार को शहीद बाबा दीप सिंह जी यूथ फाउंडेशन की मुजफ्फरनगर इकाई ने नगर के शिवचौक स्थित एसडी कॉलेज मार्किट के बाहर मीठे दूध का लंगर लगाया गया। वाहेगुरू जी का खालसा और वाहेगुरू जी की फतेह के पवित्र उद्घोष के बीच शहीद बाबा दीप सिंह जी युथ फाउंडेशन (जागदी जमीर मोर्चा) की ओर से साध संगत के सहयोग से श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत की याद में नगरीय क्षेत्र में बीते 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मुजफ्फरनगर शहर में अलग- अलग जगहों पर दूध के लंगर की सेवा की गई। इस दौरान इस सेवा में मुख्य रूप से चेयरमैन हनी सिंह शेखों, प्रधान गुरजीत सिंह, महासचिव जितेन्द्र पाल सिंह जेपी समेत समस्त टीम ने पूरी सेवा की।