बिंदल पेपर मिल की स्कूली बच्चों ने की एक्सपोजर विजिट
पेपर निर्माण प्रक्रिया को जानने के साथ किया शैक्षिक भ्रमण
मुजफ्फरनगर। मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के तहत विकास क्षेत्र खतौली के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की एक एक्सपोजर विजिट खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी। इस एक्सपोजर विजिट के तहत बच्चों को बिंदल पेपर मिल भोपा रोड का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विजिट में विकास क्षेत्र खतौली के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।
मंगलवार को बिंदल पेपर मिल प्रबंधन ने स्कूली बच्चों के अच्छे तरीके से मिल भ्रमण की व्यवस्था की। इस दौरान बिंदल पेपर मिल के इंजीनियर ने बताया कि किस प्रकार पेपर को तैयार करने से पूर्व उसके लिए लुगदी तैयार की जाती है तथा उसके बाद मशीनों ारा उस लुगदी से पेपर तैयार कर के बड़े-बड़े जंबो रोल तैयार किए जाते हैं। उसके उपरांत उन पेपर रोल को कटर पर भेजा जाता है जहां से छोटे रोल तैयार करके दूसरे कटर पर भेजा जाता है। वहां पर स्वचालित मशीनों के द्वारा अ4, अ3 व अन्य साइज के पेपर कटिंग करके उनके रिम डिब्बों में पैक किये जाते हैं। छात्र छात्राओं को इस भ्रमण से पेपर बनाने की प्रक्रिया की जानकारी हुई जिससे उनके ज्ञान की वृद्धि हुई। इस दौरान सभी बच्चों को टी शर्ट, कैप, स्टेशनरी वितरण किया गया। सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ शैक्षिक भ्रमण किया। इस एक्सपोजर विजिट में नोडल संकुल शिक्षक कुलदीप जैन, पूनम रानी, शैलेंद्र कुमार, सिद्धार्थ रघुवंशी, आरती सिंह रितु जैन, सुशीला कुमारी, राजदीप, रविंद, हरिप्रकाश, मीनाक्षी, शिव कुमार, संदीप कुमार, निकिता रानी, अक्षय, रवि, कमलजीत आदि उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा रास्ते में बच्चों तथा अध्यापकों के लिए जलपान की व्यवस्था करायी गयी।