विहिप-बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, किया शक्ति प्रदर्शन
एसडी इंटर कॉलेज में संपन्न किया गया भव्य कार्यक्रम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने एसडी इंटर कॉलेज में शौर्य यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और राम दरबार के सामने वैभव जैन, प्रमोद तिवारी, अनूप, स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी, पीयूष राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा इस दौरान अतिथियों को पटका पहना कर और राम मंदिर व शस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यमी वैभव द्वारा की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री अनूप जी ने बताया कि बजरंग दल भारत की हर समस्या का हल है। बजरंग दल शौर्य यात्राओं के माध्यम से युवाओं में समरसता, और सामर्थ्य का विकास हो और अपने पूर्वजों व संस्कृति के प्रति सम्मान जागृत हो। भारत में नक्सलवाद, इस्लामी जिहाद, ईसाई तुष्टिकरण कर हिंदुओं का धर्मांतरण कर रहे षड्यंत्र को हिंदू युवा जवाब दे और शौर्य दिवस देश में मौहम्मद बिन कासिम को बप्पा रावल द्वारा मारकर भगाया। उसके बाद 300 वर्ष तक कोई भी मुस्लिम आक्रांत भारत में नहीं आया यही शौर्य दिवस है तब से लेकर अब तक शौर्य दिवस हिन्दू समाज किसी न किसी रूप में मनाते आ रहे हैं। वर्ष 1992 में कलंकित ढांचे को तोड़कर समग्र हिंदू समाज ने एकत्र हो समरसता का भाव जागृत किया यही शौर्य दिवस है। तब से आज तक शौर्य दिवस गीता जयंती के उपलक्ष में मनाते हैं। भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गीता का संदेश उस समय अर्जुंन को दिया। जबकि बजरंग दल आज संपूर्ण भारत के अर्जुन रूपी युवाओं को गीता का संदेश इस देश के लिए लड़ने वाले हिंदू युवा व यदि जरुरत पड़े तो अपना सर्वस्व न्योछावर करने की क्षमता हिंदू युवा में इन शौर्य यात्राओं से की जाती है।
रविवार को इस कड़ी में नगर के रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एसडी इंटर कॉलेज मैदान से शौर्य यात्रा प्रारंभ होकर प्रकाश चौक से महावीर चौक, झांसी की रानी, शिवचौक से भगत सिंह रोड होते हुए वापस बकरा मार्केट होते हुए रुड़की रोड, झांसी की रानी से कोर्ट रोड मार्ग से एसडी इंटर कॉलेज में पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद तिवारी, ललित माहेश्वरी प्रांत सेवा रक्षा प्रमुख, चंद्रभान प्रांत संस्कृत वेद विद्यालय प्रमुख, वीरेंद्र जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, पीयूष राणा, विभाग संयोजक मोहित बंसल, सतीश कौशिक, डॉ. अजय, मुकेश, अरुण, नीतीश, नितिन तायल, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख शुभम, संगठन मंत्री तरुण, रवि चौधरी, मनोज, सतपाल, रविंद्र, सनी, सूर्यवंश कुणाल, कार्तिक, अंश, बीना मित्तल, गुरबीर, हरेंद्र राणा, शिव प्रताप, अमरदीप मित्तल, वरुण चौधरी, कुलदीप, दीपचंद, संजीव, प्रवीण, राकेश, हिमांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।