उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

कांग्रेसियों ने किया बाबा साहब को नमन

मुजफ्फरनगर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आयोजित किए कार्यक्रमों की कड़ी में कांग्रेस के जनपद, नगर व फ्रंटल संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने कचहरी गेट पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
कचहरी गेट पर आयोजित विचार गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी, कहीं भी आने-जाने का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रथम पंक्ति में लिखा है कि जनता की सरकार जनता द्वारा व जनता के लिए है इस संविधान की खूबसूरती है कि प्रजातंत्र में हम अपने मत का प्रयोग कर भी अपनी मर्जी के जनप्रतिनिधि को जिताकर सरकार बना सकते हैं। वहीं किसान, मजदूर व गरीब का बेटा भी जनप्रतिनिधि बन सकता है। वर्तमान में जिन संस्थाओं को संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन्हें संस्थाओं द्वारा इस संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में देशवासियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस संविधान की रक्षा करें, बाबा साहब के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान मुख्य रूप से सतपाल, अशोक वर्मा, अनिल दत्त शर्मा, मौ. कामिल, युगल किशोर भारती, राजकुमार धीमान, सद्दाम सिद्दीकी, आकाश त्यागी, नफीस अहमद त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button