सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित
20 दिसम्बर को मतदान व 21 को मतगणना की तैयारी
मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के प्रस्ताव पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जारी चुनाव कार्यक्रम में 16 दिसम्बर को नामांकन और यदि आवश्यक हुआ तो आगामी 20 को मतदान व 21 दिसम्बर को मतगणना कराने की तैयारी की गई है।
सिविल बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवध बिहारी लाल गुप्ता ने चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि सोमवार 9 दिसबंर को सदस्यों द्वारा दोपहर 12 बजे तक चंदा जमा करने, 11 को प्रोविजनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन, 12 दिसम्बर को आपत्ति और 13 को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन का समय निर्धारित किया गया है। घोषित किए चुनाव कार्यक्रम में 16 दिसम्बर में नामांकन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे के बाद इन नामांकन पत्रों की जांच किए जाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम में 17 दिसम्बर को एक बजे तक नामांकन पत्र वापसी और यदि आवश्यक हुआ तो आगामी 20 दिसम्बर को मतदान एवं 21 दिसम्बर को मतगणना कराने की एल्डर कमेटी ने तैयारी की है। इस चुनाव में मतदान से पूर्व सदस्य के रूप में जहां 100 रुपए नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी धनराशि जमा करनी होगी, वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को 500 रुपए व ज्वांइट सेके्रट्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 250 रुपए जमा करने होगे। सिविल बार एसोसिएशन की इस चुनाव समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता जैगम मिया जैदी को बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी व मुकेश कुमार त्यागी एवं ब्रजेन्द्र प्रताप एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।