एससी-एसटी बेसिक टीचर एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह संपन्न
मुजफ्फरनगर। रविवार को एससी-एसटी बेसिक टीचर एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के अलमासपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक मोती राम पूर्व लेखपाल अध्यक्ष, नरेश कुमार प्रबंधक तथा संचालन शैली रंजन एवं धर्मदास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम जयेन्द्र सिंह व सूर्य कांत मुख्य आबकारी निरीक्षक रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों को खुली आंखों से ख्वाब देखें और उनको प्राप्त करने के लिए मनोयोग से कठिन परिश्रम करें। ख्वाबों को हासिल करने के लिए विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनायें, लक्ष्य पाने की रूकावटों से कभी न घबरायें, विपरीत परिस्थितियां कभी नहीं आती, बनानी पड़ती हैं। इस दौरान प्रताप सिंह, राजकुमार प्रवक्ता, यतेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, डॉ. प्रतिभा धीरयान, डॉ. विनीता धीरयान, बबीता प्रवक्ता, लोकेन्द्र कुमार एसडीओ, बिजेन्द्र कुमार लेखाधिकारी, जितेंद्र कुमार डायट प्रवक्ता, बरखा रानी, दीपिका कटारिया, राजकुमार आदि ने बच्चों को भविष्य में कठिन परिश्रम एवं लक्ष्य हासिल करने के साथ बच्चों को अपने अनुभव बताये कि सफलता कैसे अर्जित की जाती है। इसमें मुख्य रूप से डॉ. अम्बेडकर बौद्ध ट्रस्ट, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसो, अम्बेडकर सुधार समिति बसन्त विहार, बीएसएस का सहयोग रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।