एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। रविवार को 82वीं यूपी एनसीसी बटालियन की ओर से कमांडिंग आॅफिसर कर्नल प्रवीण भाल के कुशल निर्देशन एवं एडम आॅफिसर कर्नल नवीन पाराशर के मार्गदर्शन में एनसीसी दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट्स ने साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एडम आॅफिसर कर्नल नवीन पाराशर ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य-एकता-अनुशासन -छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा, अनुशासन के साथ ही आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी से कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। अपनी प्रतिभाओं के दम पर एनसीसी कैडेट्स ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पूर्व विद्यालयों के गर्ल्स व ब्वायज कैडेट्स की ओर से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व डी एवी इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी जयवर्धन ने किया। रैली राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर शहर के सुजड़ू चुंगी, मिनाक्षी चौक, शिवचौक, झांसी रानी चौक, कचहरी रोड, प्रकाश चौक और महावीर चौक आदि स्थानों से होकर वापिस जीआईसी मैदान पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान कैडेट्स द्वारा भारत माता और एनसीसी बटालियन की जय आदि गगनभेदी नारे लगाए गए और नागरिकों को राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया। कैडेट्स ने जीआईसी मैदान पर स्थापित राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश भक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट नितिन कुमार, छोटूराम महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. टेशू कुमार, डीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी अधिकारी जय वर्धन सिंह, सूबेदार राज सिंह, बीएचएम सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, तेजविन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह, अंग्रेज सिंह, सीनियर कैडेट्स अक्षय कुमार, आशुतोष वर्मा, तरूण वर्मा, अक्षिता शर्मा समेत एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे।