रातभर हुआ काल भैरव का गुणगान, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मंत्री कपिल देव, एडीएम ने किया काल भैरव बाबा का पूजन विशाल यज्ञ और महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा सिद्धपीठ मंदिर में भैरवाष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रात्रि में मां भगवती का जागरण, काल भैरव जी का रुद्राभिषेक और यज्ञ के साथ ही रातभर बाबा काल भैरव के गुणगान में श्रद्धालु झूमते रहे।
योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्यमी दारा सिंह प्रजापति एवं एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने विधि विधान के बीच बाबा काल भैरव की पूजा अर्चना की। इसके बाद में मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। इस बीच अलीगढ़ से आए कलाकार तरुण बालियान की टीम के अन्य कलाकारों ने महाकाल भैरव जी के भजनों का गुणगान किया। रात भर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। इस बीच रात्रि 12 बजे काल भैरव बाबा का विधि विधान से भक्तों ने रुद्राभिषेक किया। रात्रि 2 बजे विशाल यज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसकी पूणार्हुति सुबह 6 बजे संपूर्ण हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देते हुए धर्म लाभ उठाया। इसके बाद मां भगवती और महाकाल भैरव की महा आरती और उसके बाद प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर के महंत ठा. नकली सिंह, आचार्य पं. सरवन शर्मा, कुलदीप शर्मा, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, हरपाल सिंह चौहान, अमन चौहान, अभय प्रताप, सोनू, संजू, नीरज, मुकेश धीमान, पवन पांचाल, कमल राणा, जयवीर, शांति देवी, उषा देवी, ममता देवी, दीपिका देवी, प्रियंका, अंजना, सोनिया, वैष्णवी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।