छुटपुट घटनाओं के बीच मीरांपुर में 57.12 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव संपन्न
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को संपन्न हुए उप चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ मतदान सुबह धीमी गति से प्रारंभ होने के साथ सूर्य की किरणों के साथ तेजी से बढ़ता रहा। हालांकि देर सायं को आयोग की ओर से जारी मतदान प्रतिशत मीरांपुर विधानसभा सीट पर मात्र 57.12 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। सुरक्षा कारणों से इस बीच मीरांपुर विधानसभा सीट पर पुलिस प्रशासन ने विधानसभा को 6 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा था। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक संपन्न हुए मतदान में 3 लाख 24 हजार 571 मतदाताओं में से 57.12 प्रतिशत मतदाता ही मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और संगीनों के साए में बुधवार को मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान और दोपहर एक बजे तक मत 36.75 प्रतिशत तक मतदान हो सका। वहीं तीन बजे तक मीरांपुर उपचुनाव में जहां कुल 49.06 प्रतिशत मतदान और मतदान की समाप्ति तक इस क्षेत्र में कुल 57.12 प्रतिशत तक मतदान हो सका। दिन निकलने के साथ शुरू मतदान प्रतिशत सूर्य अस्त के साथ मात्र 57.12 प्रतिशत तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अंकित किया गया।