डीएम-एसएसपी ने मीरांपुर के बूथों पर जाकर किया निरीक्षण
शांतिपूर्ण मतदान होने पर जनपदवासियों का जताया आभार
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा उप चुनाव में बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुबह से ही क्षेत्र में मौजूद रहे। इस बीच दोनों अधिकारियों ने जनपद की मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव में भ्रमण कर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान से जुड़े कार्मिकों व सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष जांच कर मतदान कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। मतदान समाप्त होने तक जिले में कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जनपद की मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया।