दूसरे दिन जारी रहा छापामार अभियान, मचा हड़कंप
जनपद में आठ फैक्ट्रियों को किया सील, जारी रहेगा अभियान
मुजफ्फरनगर। दिल्ली एनसीआर के साथ वेस्ट यूपी में वायु प्रदूषण को लेकर लागू ग्रेप स्टेज-4 के नियमों को सख्ती के साथ लागू कराने को शुरू कवायदों के बीच दूसरे दिन भी प्रदूषण विभाग का छापामारी अभियान जिले में जारी रहा। ऐसे में स्कूल बंदी के आदेशों के साथ डीएम के अन्य विभागों को जारी निर्देशों के बीच प्रदूषण विभाग की टीम ने ग्रेप स्टेज-4 के नियमों का पालन कराने के लिए आधा दर्जन से भी अधिक फैक्ट्रियों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए सख्ती के संकेत दिए।
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा के केंद्र में रहे मुजफ्फरनगर में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और डीएम के आदेशों का असर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। बुधवार को दूसरे दिन इस कड़ी में जिला क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शुरू कार्रवाई के बीच जनपद में ग्रेप-4 लागू होने पर चार पायरोलिसिस प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सील किया गया। मुजफ्फरनगर में बुधवार को इस बीच एक्यूआई 245 दर्ज किया गया। अभियान की कड़ी में बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में अधीशासी अभियंता इमरान अली, जेई संध्या शर्मा, राजा गुप्ता, सर्वेश कुमार एवं दिवाकर कुमार द्वारा जिले में तीन टीमे गठित करते हुए जिले में संचालित औद्योगिक इकाईयों की जांच कराई गई। बुधवार को भी बुढ़ाना और औद्योगिक क्षेत्रों में टीम के द्वारा की जांच मै. जीके कार्बन प्रा. लि. बेगरजपुर व मै. जेडी एंटरप्राइजेज बेगरजपुर, मै. प्रीति बिल्डकॉन प्रा. लि. बायवाला, मै. अंशु कांट्रेक्टर ग्राम नगवा, मै. रूद्रा एन्टरप्राईजेज गौशाला रोड ग्राम उकावली, मै. बी एंड बी संस कंपनी ग्राम गोयला, मै. माही ग्रीन अर्थ प्रोजेक्ट ग्राम नरा आदि को सील कर दिया गया। क्षेत्र में शुरू अभियान से हड़कंप मचा रहा और कार्रवाई के डर से कई फैक्ट्रियों में अनहोनी की आशंका से तालाबंदी होने लगी।
इन्होंने कहा-
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जनपद में चल रहे पायरोलिसिस प्लांट एवं अन्य इकाईयों पर दूसरे दिन भी जांच के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना के गोयला में चल रहे बी एंड बी संस पायरोलिसिस प्लांट, ग्राम उकावली में रूद्रा एंटरप्राईजेज, अटेरना में श्री बालाजी प्रोजेक्स, बेगराजपुर में जीके कार्बन प्रा. लि. व नरा स्थित माही ग्रीन अर्थ प्रोडक्ट पायरोलिसिस प्लांट समेत आठ प्लांट को सील किया गया।