उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

कूकड़ा मंडी से आज रवाना होंगी मीरापुर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी

मीरांपुर में बुधवार को होगा 328 बूथों पर मतदान उपचुनाव में कुल 3,24,571 मतदाता कर सकेंगे मतदान

मुजफ्फरनगर। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने वाले उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आगामी 20 नवंबर को होने वाले इस मीरांपुर उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कूकड़ा मंडी समिति से आज पोलिंग पार्टी रवाना होगी। सोमवार को इन्हीं तैयारियों के बीच जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नई मंडी स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया और अधीनस्थों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
मीरांपुर उपचुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। व्यवस्थाओं को लेकर डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने अधीनस्थों को सभी तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश भी दिए हैं। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य न होगी। इस बीच उपचुनाव के लिए होने वाली मतदान कर्मियों की रवानगी एवं मतगणना के लिए समुचित व्यवस्थाओं में प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना स्थल पर बेरिकेडिंग, विद्युत आूपर्ति के साथ पेयजल, फर्नीचर, छाया एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने को अधिकारी-कर्मचारी देर रात्रि तक मंडी समिति में जुटे रहे।
बता दें, मीरांपुर उपचुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर इस बार विधानसभा क्षेत्र में जहां 151 मतदान केंद्र व 328 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं मतदान के लिए 1312 मतदान कर्मी इस बीच 3 28 ईवीएम के माध्यम से मतदान संपन्न कराने को तैयार हैं। इस कड़ी में मीरांपुर उपचुनाव में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा उड़न दस्ता एवं एसएसटी की नौ-नौ टीमों के साथ एक वीडियो अवलोकन टीम और तीन वीडियो निगरानी टीम चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने में लगेंगे। इस विधानसभा सीट पर 1,71,912 पुरुष और 1,52,644 महिला मतदाताओं के साथ ही 15 अन्य मतदाता इस बार मतदान में प्रतिभाग कर सकेंगे।

इन्होंने कहा-
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मीरांपुर उप चुनाव के लिए कूकड़ा मंडी से मंगलवार 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से पोलिंग पार्टी रवानगी शुरू होगी। आगामी 23 नवंबर को नई नवीन स्थल परिसर में सुरक्षित जगह पर मतगणना को संपन्न कराई जाएगी। इसकी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। उधर, सोमवार को अधिकारियों के निर्देशों के बीच नगर पालिका प्रशासन भी व्यवस्थाओं में जुटा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button