पुण्यतिथि पर याद किए क्रांति सेना ने बाला साहेब ठाकरे को
हिन्दुत्व की भावना को आगे बढ़ाने का क्रांति सेना ने लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। शिवसेना प्रमुख, हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे जी की 12वीं पुण्यतिथि पर क्रांति सेना कार्यालय पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्रांति सेना व शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने बाला साहब को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में आज स्व. बाला साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम करते हुए उन्हें याद किया जा रहा है। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने जीवन भर हिंदुत्व की मजबूती के साथ ही हिंदुओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये। उनके बताएं रास्ते पर आज भी देश के करोड़ों नौजवान चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे जैसा व्यक्तित्व हिंदू समाज के लिए हमेशा जीवित रहेगा। उन्होंने हिन्दू नौजवानों को हिंदुत्व के साथ जनहित और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला प्रमुख आनंद प्रकाश गोयल, शिव सेना महानगर अध्यक्ष ओंकार पंडित, पूनम अग्रवाल, शालू चौधरी, अनुज चौधरी, संजीव वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, अमित गुप्ता, सोनू पालीवाल, चेतन देव, राजन वर्मा, भुवन मिश्रा, कंचन बाटला, ललित, उज्ज्वल पंडित, राजेंद्र तायल, राजेश अरोड़ा, प्रदीप जैन, अरविंद कौशिक, हेम कुमार कश्यप, ऋतिक प्रजापति, विकास चौहान, शालिनी, सरिता शर्मा, रेनू अग्रवाल, मिथिलेश, सविता गौतम, मीनू शर्मा, अनिल कुमार शामिल रहे।