उपचुनाव में अधिग्रहित वाहन उपलब्ध न करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध होगी एफआईआर दर्ज
निर्धारित समय पर वाहन न पहुुंचने पर होगी एफआईआर 250 वाहनों में 150 छोटे व 100 बड़े वाहन होंगे अधिग्र
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा उप चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की दिशा में शुरू कवायदों के बीच परिवहन विभाग ने वाहन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। अभियान की इस कड़ी में मीरांपुर चुनाव हेतु वाहन अधिग्रहण के बीच नुमाईश मैदान राइफल क्लब में कुछ वाहन पहुंचने लगे हैं, लेकिन अभी बड़ी संख्या में वाहन न आने पर विभागीय अधिकारियों ने सख्ती के संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वाहन स्वामी अधिग्रहण आदेश प्राप्त होने के बाद भी वाहन निश्चित समय और स्थान पर नहीं भेजेंगे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, इससे उत्पन्न किसी भी असुविधा के लिए ऐसे में उत्तरदायित्व संबंधित वाहन स्वामी का होगा।
जी हां, यही है मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग के अफसरों की अधिग्रहित किए वाहन स्वामियों को सलाह। अन्यथा की स्थिति में ऐसे वाहन स्वामियों पर रिपोर्ट दर्ज हो सकती है। मीरांपुर विस उपचुनाव में परिवहन विभाग की अब तक की तैयारियों में करीब 250 वाहनों का अधिग्रहण तय हुआ है। परिवहन विभाग ने उप चुनाव में इन वाहनों की व्यवस्था कराने के लिए 150 छोटे वाहन व 100 बड़े वाहनों को नोटिस भेजा। वहीं जो वाहन उपलब्ध नहीं कराएगा उसके खिलाफ अब परिवहन विभाग एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे हालातों में जिला निर्वाचन से प्राप्त आदेशों की जानकारी दी है। मीरांपुर सीट पर 11 प्रत्याशियों के बीच उप चुनाव होगा। मीरांपुर उपचुनाव की तिथि में परिवर्तन किए जाने के बाद अब 20 नवम्बर को मतदान होगा। परिवहन विभाग की ओर से मतदान के लिए अब पोलिंग पार्टी और पुलिस फोर्स को रवाना करने के साथ जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही है । इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा 200 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा, जिसमें 150 छोटे वाहन व 100 बड़े वाहन शामिल है। इन तमाम वाहनों को 17 नवम्बर को नुमाईश मैदान में छोटे वाहन और 18 नवम्बर को बड़े वाहनों को बुलाया गया है। अधिकारियों के अनुसार कुछ वाहन स्वामियों ने वाहनों की उपस्थिति दर्ज करा दी है, जिसमें आदेशों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। ऐसे में समय रहते अधिग्रहित वाहन निर्धारित समय पर नुमाईश कैंप में पहुंचाने का अनुरोध किया गया है।
बता दें, मीरांपुर उपचुनाव के लिए 151 मतदान केन्द्र व 328 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 94 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 116 बूथ अतिसंवेदनशील केंद्रों के रूप में चिन्हित किए गए हंै। हर बूथ पर 4 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए तय किए जाने के चलते करीब 1312 से अधिक कर्मचारियों को मीरांपुर उपचुनाव में लगाया गया है।
इन्होंने कहा-
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि मीरांपुर उपचुनाव के लिए करीब 250 वाहनों का अधिग्रहण किए जाने की तैयारी है, जिसमें 150 छोटे और 100 बड़े वाहन शामिल हैं। इन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजने के साथ 17 नवम्बर को नुमाईश नैदान में छोटे वाहन बुलाए है। वहीं 15 नवम्बर को बड़े वाहन कूकड़ा मंडी में बुलाए गए है। जो वाहन नहीं देगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पहले दिन कुछ वाहन ही नुमाईश कैंप पहुंचे हैं।