मतदान से जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
एडीएम ई. ने अधीनस्थों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ मूलभूत सुविधाओं के समय से व्यवस्था कराने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। शनिवार में जिला पंचायत सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं एडीएम राजस्व गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ मीरांपुर विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को मतदान व मतगणना से जुड़ी तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में लगाए गए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्य व्यवस्था समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सभागार में संपन्न समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी बूथों पर समय रहते सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली-पानी, शौचालय के साथ निर्वाचन सामग्री किट, छोटे-बड़े वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि मतदान व मतगणना दिवसों की पहले से ही अपनी तैयारी सुनिश्चित करने, निर्वाचन से संबंधित किसी कार्य में शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने ईओ पालिका को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था का कार्य समय से पूर्ण करने के साथ-साथ कोई भी छुट्टा पशु मण्डी प्रांगण में न दिखाई दे। उन्होंने इस बीच मंडी समिति में मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व मतदान सामग्री किट में स्वास्थ्य से जुड़ी दवाईयों की किट सम्मिलित कर दी गई है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निस्तारण ससमय कर लिया जाए। बैठक में प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।