उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

साइबर क्राइम अवेयरनेस के प्रति छात्राओं को किया जागरुक

मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मण्डी में साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ मुख्य अतिथियों ललित माहेश्वरी व प्रमोद कुमार तिवारी को पटका पहना व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में सुल्तान सिंह प्रभारी साइबर क्राइम, सतेंद्र सिंह नागर इंस्पेक्टर साइबर क्राइम एवं गौरव चौहान सीनियर सब इंस्पेक्टर ने छात्राओं को साइबर क्राइम की संपूर्ण जानकारी दी।
भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेनी में आयोजित प्रोग्राम में विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रकार जैसे-फाइनेंशियल हैकिंग करना और उससे बचने के उपाय बताए। उन्होंने बच्चों को इससे बचाव के लिए नंबर 1930 दिया। यह एक हेल्पलाइन नंबर है, जिस पर अपनी समस्या बताकर हम उसका निवारण कर सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल किस प्रकार से करना चाहिए। उसका सही और गलत उपयोग करने से क्या हानियां हो सकती हैं। इस विषय में छात्राओं ने मुख्य वक्ताओं से अपने कई प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या ने भी इतना कीमती समय देने व भविष्य में इसी प्रकार जागरूक करने के लिए आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button