जीआईसी मैदान में संपन्न हो गया दो दिवसीय मेगा मेला
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति किया जागरुक
मुजफ्फरनगर। पीएम सूर्य घर की मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जीआईसी के मैदान में आयोजित मेगा मेले का मंगलवार को समापन हो गया। दो दिवसीय मेले में इस बीच जिले के अधिकांश वेंडरों ने स्टॉल लगाकर सरकार की इस योजना की लोगों को जानकारी देते हुए विद्युत समस्या से निजात पाने के साथ बिजली बिलों के कम होने के बारे में भी जानकारी दी।
घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर आॅनग्रिड सोलर पॉवर प्लांट लगाने की दिशा में देश में शुरू सोलर ऊर्जा अभियान के बीच जीआईसी मैदान में संपन्न दो दिवसीय मेगा मेले में यूपीनेडा परियोजना अधिकारी भजन सिंह व विद्युत विभाग के अधिकारी इस दौरान जीआईसी मैदान में मौजूद रहे। सरकार की योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से पात्रों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लाभ देने को मेगा मेला आयोजित किया गया। इस योजना के तहत मुजफ्फरनगर जिले में 50 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में विशाल मेला जीआईसी ग्राउंड में लगाया गया, जिसमें इस बीच विद्युत उपभोक्ताओं को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आवेदन, स्थापना, अनुदान के साथ ही बिलों में आ रही तमाम त्रुटियों को पूर्ण करने व योजना के बारे में जानकारी दी गई।