भैय्यादूज पर जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया पर्व
कुछ मुस्लिम महिलाओं ने भी की अपने भाइयों से मुलाकात
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में भैय्या दूज पर्व पर भाई-बहनों के इस अमिट पे्रम के प्रतीक भैय्यादूज पर्व पर जेल प्रशासन ने बहनों से मुलाकात उनके भाइयों से कराई गई। इस बीच मुस्लिम महिलाएं भी पर्व का लाभ उठाने के लिए अपने भाइयों से मुलाकात की। वहीं बहनों ने इस बीच कारागार में बंद अपने भाइयों के ललाट पर तिलक करने के साथ उनके शीघ्र घ वापसी की कामना करते हुए मिष्ठान खिलाया।
दीपों के पंच पर्व की विदाई की ओर बढ़ते कदमों के बीच रविवार को देशभर में भैय्यादूज पर बड़ी संख्या में बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर दीर्घायु होने की मंगल कामना की। इस दौरान जिला कारागार में बहनों ने भैय्यादूज पर भाइयों को मिलने करने के लिए सुबह से ही जिला कारागार के बाहर महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। जेल प्रशासन ने भैय्यादूज पर्व पर कारागार में बंद भाइयों से बहनों की मुलाकात तय नियमों के तहत कराई गयी। वहीं जिन भाइयों की बहन किन्हीं मामलों में कारागार में बंद थी, उन्हें भी अफसरों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मुलाकात जेल परिसर में कराई गई। जिला कारागार के बाहर ऐसे हालातों में रविवार सुबह से मुलाकात करने वाली तमाम बहनों की इस बीच लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान जिला जेल पर कुछ मुस्लिम महिलाएं भी भैय्यादूज पर्व पर कारागार में बंद अपने भाइयों से मिलने के लिए वहां पहुंची। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि जेल परिसर में शासन के निदेर्शों के बीच भैय्यादूज पर्व पर पहुंची बहनों की मुलाकात उनके कारागार में ही बंदी भाइयों से कराई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से पकवान बनाने के साथ ही बहनों के लिए बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इस दौरान बंदी तनावमुक्त दिखाई दिए। व्यवस्था बनाने में जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. डॉ. परितोष मुद्गल शर्मा, डिप्टी जेलर, दीपक सिंह, हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद रहे।