पालिका पार्क में पुलिस चौकी बनाने का विरोध, सौंपा पत्र
निर्माण न रोके जाने पर दी कोर्ट में जाने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। अंबा विहार खालापार में नगरपालिका की पार्क की भूमि पर बिना अनुमति के पुलिस चौकी निर्माण का मामला सामने आया है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने चेयरपर्सन एवं ईओ से शिकायत की है। उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ ने एसपी सिटी को पत्र लिखकर निर्माण कार्य रुकवाने को कहा है। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत को भेजे पत्र में कहा है कि मौहल्ला अम्बा विहार खालापार में स्थित पालिका के पार्क पर पुलिस विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद की बिना सहमति के ही अवैध निर्माण कर पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है। ईओ ने यह भी कहा कि पार्क में हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गई है। ईओ ने पत्र में एसपी सिटी से अवैध निर्माण को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने को कहा है। पत्र एक प्रतिलिपि एसएसपी अभिषेक सिंह को भेजी गई है। उधर, वार्ड 43 मौहल्ला अम्बा विहार खालापार निवासी अब्दुल गफ्फार, दिलशाद, नजम परवेज, हमीद अहमद, फुरकान, कासिम, नसीम अहमद, सज्जाद आदि ने पालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को शिकायती पत्र देकर उच्चतम न्यायालय के आदेशों के विपरीत, शासन-प्रशासन से बिना अनुमति प्राप्त किये सरकारी भूमि पर स्थापित पार्क में अवैध कब्जा कर पुलिस चौकी निर्माण कराये जाने की बात कही है। साथ ही शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि पुलिस चौकी का निर्माण नहीं रोका जाता है तो उन्हें विवश होकर ऐसे में न्यायालय की शरण में ही जाना पड़ेगा।