उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

पीआर पब्लिक स्कूल में इको फ्रेंडली दिवाली के संदेश के साथ मनाया दीपोत्सव

मुजफ्फरनगर। नगर के पचैंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग के साथ दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रात:कालीन सभा में शिक्षिका प्रियांशी ने बच्चों को दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन और भैय्या दूज को मनाए जाने और हमारे जीवन में इन त्यौहारों के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए शिक्षिका राखी पाल और शिखा ठाकुर ने मनमोहक श्रीराम भजन गाकर विद्यालय प्रांगण को राममय कर दिया।
इस दौरान रचनात्मकता को बढ़ावा देते हुए विद्यालय परिसर में मोमबत्ती और दीपक सजाओ, रंगोली, वॉल हैंगिंग, बंदनवार बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन तमाम प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। किंडर गार्डन और कक्षा एक और दो के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने अपने नाम व फोटो के साथ आकर्षक श्रीगणेश फेम बनाएं। वहीं विद्यालय के लोटस, लिली, रोज और ट्यूलिप हाउस के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक रंगोलियां विद्यालय के प्रांगण में उकेरी गई। कक्षा 6 से 8 तक के ग्रुप में ट्यूलिप हाउस प्रथम और लिली हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। कक्षा 11 और 12 के ग्रुप में लिली हाउस प्रथम व रोज हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने विद्यार्थियो और शिक्षकों को दीपावली महोत्सव की इस बीच शुभकामनाएं देते हुए सभी से हर्ष और उल्लास के साथ मेें पर्यावरण अनुकूल दीपावली को मनाने का संदेश दिया। स्कूल के निदेशक अनघ सिंघल व प्रबंधक अशोक सिंघल ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों से इको फ्रेंडली पटाखे चलाने के साथ पटाखों के दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को जागरूक करने के साथ उन्होंने उन्हें फोड़ते समय सुरक्षा के बारे में दिशा निर्देश भी साझा किए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रयास की उन्होंने सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी स्टाफ सदस्यों को मिष्ठान व गिफ्ट भेंट कर उनके कुशल मंगल की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, अनुपम सैनी, दीपक मलिक, राखी पाल, शिखा ठाकुर, अजय कुमार, बिना वत्स, चेतन, नीशु चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button