एडीएम प्रशासन ने देखी नवीन मंडी के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था
अधीनस्थों को दिए चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच प्रशासन ने अपनी तैयारियों को भी मजबूत करने में जुटा है। इस कड़ी में बुधवार को एसडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कूकडा मंडी में स्ट्रांग रूम की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने आयोग के जारी निर्देशों के बीच वहां पर बिजली, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा की व्यवस्था समेत अन्य जरुरी कार्यो को परखने और अधूरे रहे कार्यो को समय से पूर्ण करने के लिए अधीनस्थों को जरुरी निर्देश दिये।
यूपी की नौ विधानसभाओं के रिक्त पदों को भरने की दिशा में शुरू नामांकन प्रक्रिया के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने टीम के साथ में मीरांपुर विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल कूकडा में बनाये जाने वाले स्टांग रूम की तैयारियों का मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय रहते उक्त तमाम बंदोबस्त दुरुस्त करने को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने इस बीच ईवीएम रखे जाने के स्थान का बारीकी से जायजा लेने के साथ ही उनकी तकनीकी निगरानी के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरों की भी उचित व्यवस्था एवं उनकी मोनिटरिंग की व्यवस्था ससमय पूर्ण कराने, साफ-सफाई, पार्किंग समेत क्षेत्र में बिजली व पेयजल आपूर्ति, शौचालय व फर्नीचर की उचित व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण किए जाने, उचित बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा बल की तैनाती करने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाआें को सुचारू रूप से ससमय सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग धुरेन्द्र तोमर, मण्डी समिति सचिव कुलदीप मलिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।