जिले के 1908 दिव्यांगजनों की पेंशन पर संकट के बादल
एनपीसीआई नहीं कराने पर लटकी तलवार, अंतिम मौका
मुजफ्फरनगर। जनपद के करीब 1908 दिव्यांगजनों के द्वारा एनपीसीआई नहीं कराने के चलते इस बार पेंशन पर खतरा मंडराने लगा है। दिव्यांगजनों द्वारा एनपीसीआई नहीं कराने पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बैंक खाते से आधार लिंक कराने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार के लिंक न कराने पर उक्त दिव्यांगजनों को पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त नहीं मिल पाएगी।
मेरठ रोड विकास भवन स्थित दिव्यांग कल्याण विभाग में करीब 16 हजार 168 दिव्यांग पेंशनर्स वर्तमान में कुल पंजीकृत है। इन दिव्यांगजनों में से करीब 14,260 पेंशनर्स ने एनपीसीआई कराई हुई है, जिसके आधार पर बैंक खाते से उन्होंने आधार लिंक भी कराया हुआ है। तमाम प्रयासों के बीच जिले में करीब 1908 दिव्यांगजन ऐसे हैं जिन्होंने अपना बैंक खाता आधार से लिंक ही नहीं कराया है। ऐसे हालातों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांग पेंशन की योगी सरकार की ओर से प्रथम त्रैमासिक की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की जा चुकी है, लेकिन आधार लिंक न होने के चलते तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक की धनराशि आधार बेस्ड पेमेन्ट के माध्यम से बैंक खातों में प्रेषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 1908 दिव्यांग अभी ऐसे हंै जिन्होंने बैंक खाते में आधार लिंक व एनपीसीआई नहीं कराई हुई है। ऐसे में उक्त दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त जाने से पूर्व अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते में आधार लिक व एनपीसीआई कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने वाले दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से जारी होने वाली पेंशन से वंचित रहना पड़ जाए तो अतिश्योक्ति न होगी।