धामी को पूर्व मंत्री संजीव बालियान की श्रद्धांजलि सभा में खली कमी
मंत्री कपिल देव की मौजूदगी को बताया अपनत्व की भावना
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामपुर तिराहा स्मारक पर सभा में मंच पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की कमी को महसूस किया। उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के बीच बेहतर संबंध हैं। वो मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शहीदों को नमन करने के लिए यहां आये हैं और चारों बार यहां उनकी अगुवाई को यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद मिले। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान को याद करते हुए कहा कि वो भी यहां आते थे, लेकिन हरियाणा चुनाव व्यस्तता के कारण आज वो यहां उपस्थित नहीं हो पाये। बीते दिवस हरियाणा में कलानौर विधानसभा के बसाना गांव में भाजपा प्रत्याशी रेणू डाबला के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम धामी भी पहुंचे थे, जहां भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने उनका स्वागत किया था।