सपा सरकार ने दिया जो दर्द, अभी वो बाकी है: कपिल देव
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने वर्ष 1994 में रामपुर तिराहा पर दिल्ली जाते आंदोलनकारियों की बसों को रोककर जो बर्बरता कराई, महिलाओं से व्याभिचार और निहत्थों पर गोलियां चलाई, उसका दर्द अभी तक बाकी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी की जो अलख जगाई और स्वच्छता का संदेश दिया, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेरक बनाकर दुनिया तक पहुंचाने का काम किया व जनता को स्वच्छता से जोड़ा है। उन्होंने अपने जन्म दिन पर ऐसे में 17 सितबंर से 2 अक्टूूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कराने के साथ कार्यक्रम से जनता को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व ने उत्तराखंड राज्य विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जहां एक ओर प्रांत में चहुंमुखी विकास हो रहा है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड में स्थित चार धाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पर्यटन में बदला है, जो बदलाव की दिशा में एक सार्थक पहल है।