उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
एंटी लार्वा के छिड़काव को मशीनों को मंत्री-चेयरपर्सन आज करेंगी हरी झंडी दिखाकर रवाना
मुजफ्फरनगर। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में आज 2 अक्टूबर को प्रात: 11-30 बजे पालिका प्रांगण में नगरीय क्षेत्रांतर्गत एंटी लार्वा के व्यापक छिड़काव हेतु प्राप्त मशीनों को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया जाएगा।
पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पालिका चेयरपर्सन मिनाक्षी स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मंत्री कपिल देव एवं पालिका चेयरपर्सन मिनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में “स्वच्छ भारत दिवस” के सफल क्रियान्वयन हेतु “विशेष सफाई अभियान रैली नगर पालिका प्रांगण से प्रारम्भ होते हुए झांसी रानी चौक, शिव चौक, नावल्टी चौक, जिला अस्पताल चौक तक चलाया जाएगा।