विश्वकर्मा जयंती पर हवन-पूजन के साथ निकली शोभायात्रा
समिति के इंकार के बाद भी युवाओं ने निकाली शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा जयंती पर शहर के साथ जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस बीच नगर के श्री विश्वकर्मा चौक समिति की ओर से समाज के युवक की सड़क हादसे में मौत के कारण शोभायात्रा को सामाजिक शोक के कारण स्थगित कर दिए जाने के बावजूद समाज के युवाओं ने इस निर्णय को नजरअंदाज करते हुए शोभायात्रा निकाली। वहीं दूसरी ओर समाज के बड़े बुजुर्ग सुबह विश्वकर्मा चौक पर हवन- पूजन करने के बाद वापस लौट गए। इस दौरान मंत्री कपिल देव, सांसद चंदन चौहान समेत अन्य लोगों ने हवन में पहुंच भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन किया।
भगवान श्री विश्वकर्मा चौक समिति द्वारा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी के बीच इस दिन समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन की इस बार भी तैयारी थी, लेकिन दो दिन पूर्व ही मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में समाज के युवा आदित्य पांचाल की मौत होने के कारण समिति पदाधिकारियों ने सामाजिक शोक के दृष्टिगत जयंती पर शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। इसके लिए प्रशासन को भी सूचना दे दी थी। विश्वकर्मा चौक भोपा रोड पर मंगलवार सवेरे हवन कार्यक्र्रम में मुख्य रूप से कौशल विकास, व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद चंदन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, अशोक कंसल, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने भगवान श्री विश्वकर्मा दर्शन और पूजन करने के साथ ही हवन में हिस्सा लिया। हवन के बाद समिति अध्यक्ष डॉ. नरेश विश्वकर्मा, महामंत्री जगदीश पांचाल ने शोभायात्रा के स्थगित होने व शोक की जानकारी सभी को दी। इस दौरान मुख्य रूप से हवन पूजन में स. बलविन्दर सिंह, सभासद रजत धीमान, देशपाल पांचाल, नरेश विश्वकर्मा, नंद किशोर पांचाल, राजकुमार पांचाल, लोकेश पांचाल, अनुज विश्वकर्मा, प्रदीप, उमेश धीमान, ओमप्रकाश, मुकेश धीमान, योगेश धीमान, नरेश पांचाल, शिव कुमार धीमान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
विश्वकर्मा चौक पर शोभायात्रा न निकाले जाने के निर्णय के बाद भी विश्वकर्मा समाज के युवाओं की एक टोली ने शहर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली है। इन युवाओं ने सामाजिक निर्णय को दरकिनार करते हुए नगर क्षेत्र में शोभायात्रा डीजे व झांकियों के साथ निकाली। तमाम विरोध के बाद में भोपा रोड के विश्वकर्मा चौक से शुरू हुई शोभायात्रा भोपा रोड, मालवीय चौक, झांसी की रानी, शिवचौक, रुडकी रोड, अहिल्याबाई चौक होते हुए पाल धर्मशाला पर पहुंची, जहां पर उक्त शोभायात्रा को संपन्न करा दिया गया। शोभायात्रा में डीजे की धूनों पर युवाओं ने मुख्य मार्गो पर खूब मस्ती करते हुए नृत्य किया। इस बीच जाम की समस्या के चलते पुलिस ने वाहनों को एक ओर से संचालित कराया, जिसके कारण रुड़की रोड पर घंटों तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।