एसडीएम सदर ने जाना क्षेत्र का हाल, परखी व्यवस्था
कान्हा आश्रम एवं गौशाला व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को दिनभर जारी रही रिमझिम बारिश के बीच में एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सदर तहसील के छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा व शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजुपुरा में गिरे मकान का अवलोकन करते हुए नायब तहसीलदार को मदद व मुआवजे के लिए दस्तावेज तैयार करने के आदेश दिए। साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। वहीं अन्य क्षेत्र का भ्रमण करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा ने अधीनस्थों को लोगों की जानमाल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बरसात में शेरपुर खादर बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया।
शुक्रवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बीते दो दिनों से जारी बारिश के बीच तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों की फसल हानि आदि की जानकारी मौजूद व्यक्तियों से ली। इस बीच उन्होंने बाढ़ चौकी आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने को पूरी तरह तैयार है। ग्रामीणों को कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। एसडीएम सदर बरसात में ही शाहपुर में स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए बीते 36 घंटे से लगातार हो रही जनपद में बरसात के चलते प्रशासन की ओर से की गई तमाम तैयारियों को परखा। बाद में सदर एसडीएम निकिता शर्मा बरसात में ही रामपुर तिराहा गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए वहां गौशाला में तैनात संबंधित कर्मियों को गौवंश के लिए इस दौरान उचित व्यवस्था के लिए जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।