बारिश में गौशाला व्यवस्था परखने निकले एडीएम प्रशासन
मंडी गौशाला का निरीक्षण कर दिए जरुरी दिशा निर्देश जानसठ में प्रस्तावित गौशाला निर्माण को भूमि का निरीक्षण मीरांपुर व शुक्रताल में भी देखी प्रशासन द्वारा की व्यवस्थाएं
मुजफ्फरनगर। बारिश के बीच एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने नई मंडी गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां पर गौवंशीय पशुओं के चारा व चिकित्सा सुविधाओं को परखा। वहीं उन्होंने नगर पंचायत जानसठ में निर्मित होने वाली इस गौशाला की भूमि का निरीक्षण करते हुए ईओ को निर्माण कार्य को शुरू कराने के निर्देश दिए।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को रिमझिम बौछारों के बीच में कूकड़ा मंडी स्थल में नगरपालिका परिषद् के द्वारा संचालित नंदंी गौशाला एवं ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पानी व सफाई के साथ ही घायल गौवंशों की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में गौवंश के भरण पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में यहां होने और प्रतिदिन हरे चारे की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दो दिनों से जारी वर्षा एवं आगामी ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौवंशों के उचित रखरखाव को परिसर में पर्याप्त टीन शेड व्यवस्था प्राथमिकता से लेते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गौवंशों में होने वाले रोगों की रोकथाम को समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने, उचित उपचार व पर्याप्त मात्रा में औषधियों का स्टाक रखने के निर्देश गौशाला केयरटेकर, पशु चिकित्सा टीम व पालिका कर्मियों को दिए।
इसके साथ एडीएम प्रशासन ने नगर पंचायत जानसठ का दौरा करते हुए ईओ व अन्य अफसरों को क्षेत्र मेें निर्मित होने वाली इस गौशाला की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जानसठ क्षेत्र में निर्मित गौशाला से आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। इस गौशाला का निर्माण इसी माह से शुरू होने जा रहा है। निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि गौशाला निर्माण में कोई शिथिलता न की जाये तथा निर्धारित अवधि में इस निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाये, ताकि जल्द इसका लाभ लोगों को मिलना प्रारम्भ हो जाये। इसके साथ एडीएम ई ने अस्थाई गौशाला जानसठ व निमार्णाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गौवंशों के लिए चारा व पेयजल व्यवस्था बनाये रखने को निर्देशित किया गया। वहीं निमार्णाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए सरोवर के आसपास उचित साफ सफाई के साथ ही ईओ अधिकारी नगर पंचायत जानसठ को नगर पंचायत में सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, साउंड सिस्टम, पार्क निर्माण, अमृत सरोवर का निर्माण करते हुए आईएसओ प्रमाणन कराने के निर्देश दिए गए। बाद में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह मीरांपुर पहुंचे और वहां नगर पंचायत द्वारा शुरू गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां गौवंशीय पशुओं की देखभाल कर रहे केयरटेकर व ईओ को निर्देश दिये कि गौशाला में पशुओं के चारे व पानी का पर्याप्त बंदोबस्त रखने के साथ उनके उपचार व बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण व्यवस्था को पूर्ण करें। यहां से वो शुकतीर्थ पहुंचे और वहां पर नदियों के जल स्तर की जानकारी लेने के साथ बाढ़ व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।