पीआर पब्लिक में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। पीआर पब्लिक स्कूल में अर्धवार्षिक सत्र में हुई पाठ्येत्तर गतिविधियों के विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र-पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष प्रबंधन समिति सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय में अर्धवार्षिक सत्र तक पेपर बैग मेकिंग, मेहंदी, रंगोली-राखी मेकिंग, बांसुरी और मटकी डेकोरेशन, गणेश मेकिंग पाठ्येत्तर गतिविधि आयोजित किया। इसके विजेताओं में मुख्य रूप से अब्दुल रहीम, चिंकी मनन सिंघल, एकलव्य, आदिल, पर्व अरसलान, वंश, वंशिका, अवनी, मैत्री, समृद्धि, आर्या, प्रियांशु, भविष्य, तनिष्क, वर्णिक, सम्राट, तन्मय, यश, शगुन, वैष्णवी, सारा, विधि, वंशिका, सृष्टि, रवि, दीक्षा, विवेक, आशु, मुस्कान, आकृति, आतिफ, सम्राट, पीयूष, फैजान आदि शामिल रहे।
स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को पाठ्येत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सम्मान व पुरस्कार उन लोगों को दे जाते हैं, जो अपने शौक को जुनून में बदल देते हैं। सफलता का जश्न न केवल सफल लोगों को प्रेरित करता है बल्कि दूसरों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि कई क्षेत्रों और पाठ्येत्तर गतिविधियों में अवसर मिल रहे हैं, पहले छात्रों को केवल पढ़ाई करने और किसी अन्य गतिविधि में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता था। माता-पिता की प्रशंसा की जानी चाहिए कि वह अपने बच्चों पर भरोसा करते हैं, उन्हें उनकी रुचियां को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, राखी पाल, वैशाली त्यागी, शिखा ठाकुर, दीपक मलिक, आंचल गुप्ता, चेतन मैडम आदि का सहयोग रहा।