कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने देखी कांवड़ मार्ग की व्यवस्था
शिवभक्तों के साथ आमजन की सुविधाओं का रखें ध्यान
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा मार्ग की अब तक की व्यवस्थाओं का सच को जानने निकले जिले के अफसरों के निरीक्षण के बीच पुरकाजी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग अनिल कुमार ने कांवड़ यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने उत्तरांखड बार्डर से जनपद की सीमा में आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा, सुविधा और साफ-सफाई के प्रति पूरी तरह से सजग रहने के सख्त निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कांवड़ मार्ग पर किसी तरह की अनहोनी के प्रति सर्तक रहने के साथ बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं औषधियों व चिकित्सा के प्रबंध अभी से पूर्ण कर लिए जाने के लिए चेताया।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप शिवभक्तों को तमाम सुविधाएं एवं सुरक्षा के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान आम जन सामान्य के लिए जरुरी कार्य व जनसमस्याओं के प्रति तमाम अधिकारी अभी से होम वर्क कर लें, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।