डीएम ने एमडी विद्युत संग जाना कांवड यात्रा की व्यवस्थाओं का हाल
एमडी विद्युत ने ट्रांसफार्मर एवं तारों की सुरक्षा को दिए निर्देश कांवड़ यात्रा मार्ग पर इस बार बाएं ओर लगेंगे कांवड़ शिविर
मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत के सबसे बड़े एवं सर्वाधिक दिनों तक जनपद की सीमा से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रा मेले को लेकर योगी सरकार की पहल पर शासन-प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। गुरूवार को इसी कड़ी में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन ने अधीनस्थों संग कांवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने को कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस बीच शिवचौक, अहिल्याबाई चौक, कच्ची सड़क और मदीना चौक, सिसौना होते हुए बझेडी, बरला, छपार, पुरकाजी, भूराहेडी चैकपोस्ट तक पहुंचकर भौतिक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर जनपद को इस कांवड़ यात्रा का केंद्र मानते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अब श्रावण माह प्रारंभ होने में मात्र तीन दिन शेष है। ऐसे में संबंधित विभाग एवं अधिकारी अलर्ट मोड पर आ जाएं। कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराना तथा शिवभक्त कांवडियों को इस बीच बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड यात्रा से सम्बन्धित मार्ग पर बेरीकेडिंग, सड़कों की मरम्मत एवं विद्युत तारों का कार्य, विद्युत पोल पर शीट, ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग आदि महत्वपूर्ण कार्य हर दशा में आगामी दो दिनो में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कांवडियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कांवड शिविर बाएं ओर स्थापित किए जाए, जिससे किसी कांवडियां को रोड पार करने की कठिनाई न हो। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन ने निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरूस्त रखे जाने के साथ ही इस मार्ग पर ट्रांसफार्मरों की पूरी तरह बेरिकेडिंग किए जाने के साथ जर्जर तारों को समय रहते बदलने और कांवड़ मार्ग पर विशेष रूप से तारों व पोलों की अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। कांवड़ यात्रा मार्ग के इस निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एएमए जिला पंचायत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।ी कॉलेजों में दूसजनपद में कांवड़ियों का आगमन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है।