हाथरस पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, परिजनों ने सरकार की गिनाई ‘कमियां’
हाथरस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने उन्हें बताया कि धार्मिक आयोजन के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके कारण भगदड़ मची। मंगलवार को हाथरस में हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं।
भगदड़ की घटना भोले बाबा के एक धार्मिक आयोजन में हुई। यूपी पुलिस ने इस आयोजन के छह आयोजकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य आरोपी फरार है। भोले बाबा का नाम एफआईआर में नहीं है। राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस के लिए रवाना हुए। उन्होंने रास्ते में अलीगढ़ के दो गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने भगदड़ में अपने प्रियजनों को खो दिया था। यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। कांग्रेस ने वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की है।