विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु सारथी वाहन रैली निकाली गई *
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया*
मुजफ्फरनगर। *जनपद में 5 जुलाई से 20 जुलाई के बीच सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जनपद मुजफ्फरनगर 4 जुलाई 2024 … * जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े का का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा जनसंख्या स्थिरता के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाई जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर माइकिंग एवं पंपलेट बांट कर आम जनमानस को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करेंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के प्रथम चरण में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवा लेने वाले लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग आशाओ के माध्यम से सूची तैयार की गई, दूसरे चरण में कम्युनिटी मोबिलाइजेशन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके जनजागरण हेतु *सारथी वाहन* ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर चलाये जाएंगे। इसके बाद 11 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक पुरुष व महिला नसबंदी हेतु सेवा प्रदायगी पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 5 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक *सास बेटा बहु सम्मेलनों* का आयोजन कराया जाएगा, जिनमें परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी सास-बहू के साथ बेटो को विभिन्न एक्टिविटी और खेलो के माध्यम से कराया जाएगा,साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं व प्रेरकों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक डॉ दिव्यांक दत्त, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, डॉ मलका अरोड़ा, डॉ वालिया उस्मानी, डॉ रमन कुमार, डॉ सोनू कश्यप आदि उपस्थित रहे।