चेयरपर्सन ने 76 आंगनबाडी केन्द्रों को दी 15 लाख की सौगात
पालिका सभागार में हॉट कुक्ड योजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रों को सौंपे गये बर्तन और अन्य सामान
मुजफ्फरनगर । शासन की योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में संचालित 76 आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को हॉट कुक्ड योजना के तहत पका पकाया भोजन वितरण का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। इसके लिए आवश्यक बर्तन और अन्य सामान की आपूर्ति पालिका प्रशासन ने अपनी निधि से करते हुए आंगनबाडी केन्द्रों की संचालिकाओं को पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा आवश्यक बर्तन और सामग्री वितरित करते हुए उपलब्ध कराई और भरोसा दिया कि आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन करने के लिए पालिका स्तर से जो भी मदद होगी, वो निरंतर उपलब्ध कराई जायेगी। इस पर पालिका ने करीब 15 लाख रुपये का बजट खर्च किया है।
जनपद में बाल विकास परियोजना विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पका पकाया पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन के द्वारा हॉट कुक्ड योजना शुरू कराई गई थी, लेकिन शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों के 76 आंगनबाड़ी केंद्रों पर रसोई गैस और बर्तन नहीं होने पर यह योजना प्रारंभ नहीं हो पाई थी। 26 अक्तूबर 2023 को शासन की ओर से शहरी क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर नगरपालिका परिषद को अपनी निधि और दूसरे स्रोतों से बर्तन आदि की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अनुपालन में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशों के तहत पालिका प्रशासन द्वारा थाली, प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच, कूकर, भगौना, लोहे का तवा, लोहे की कढाही, चमचा बड़ा, कल्छी बड़ी, चिमटा, चाकू, बेलन, चकला, गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और दस लीटर की स्टील की बाल्टी की खरीद कर केंद्रों को समान अनुपात में वितरित करने के लिए कार्यवाही की गई और अभिलेखागार की रिपोर्ट के अनुसार लाये गये प्रस्ताव को पालिका बोर्ड ने पारित किया था। 76 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन आदि की आपूर्ति के लिए 14 लाख 36 हजार 400 रुपये का व्ययानुमान बनाया गया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए, जिसमें सुनील कर्णवाल को 14 लाख 58 हजार 376 रुपये के खर्च पर ठेका छोड़ा गया था। उनके द्वारा निर्धारित सामग्री पालिका को उपलब्ध करा दी गई थी।
बुधवार को नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा शहरी क्षेत्रान्तर्गत 76 आंगनबाडी केन्द्रों पर नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर द्वारा 03 वर्ष से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये आईसीसीएस योजना के अन्तर्गत हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत बर्तन और गैस चूल्हा आदि सामान का वितरण किया गया। इसके लिए पालिका निधि से 14.58 लाख का बजट दिया गया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सामग्री वितरण करते हुए कहा गया कि शासन स्तर से चलाई जा रही योजनाओं के अतिरिक्त पालिका स्तर से भी आंगनबाडी केन्द्रों के सुचारू संचालन में हमेशा सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा तथा इस सम्बन्ध में सभी केन्द्र संचालक अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड सभासदों से भी समन्वय स्थापित रखें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में केन्द्र संचालक अपने वार्ड सभासद के माध्यम से अपनी समस्या मुझ तक पहूँचा सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थिता सभासदों राजीव कुमार शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद द्वारा अपने वार्ड की आंगनबाडी केन्द्र संचालक को कहा गया कि वह कभी भी किसी भी समस्या के लिए उनके दूरभाष पर भी सम्पर्क कर सकती हैं तथा जनहित में केन्द्र के सुचारू संचालन में उनका सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना से रेणू आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ उपस्थित रहीं। पालिका की ओर से सभासद राजीव कुमार शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद, नवनीत गुप्ता, प्रशांत कुमार, महिका गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार, कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव, मार्ग प्रकाश लिपिक गोपी चन्द वर्मा, संजीव सिंघल बीसी, सुनील वर्मा बीसी, आईटी ऑफिसर प्रियेश कुमार आदि उपस्थित रहे।