उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

भारतीय पेंशन मंच ने शहरी विकास के लिए चेयरपर्सन को किया सम्मानित

सीमा जैन सहित कई सभासदों को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर पेंशनरों ने सराहा, किया सम्मान

मुजफ्फरनगर। भारतीय पेंशनर मंच का सम्मान समारोह गाँधी कालोनी बारातघर के भगत सिंह परिसर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुशीला अग्रवाल पूर्व विधायक द्वारा की गई। इस सम्मेलन में डाक विभाग, आयकर विभाग, रेलवे, सेल्स टैक्स, एलआईसी, बैंक, चिकित्सा विभाग, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, नगर पालिका, डिफेंस आदि विभागो के सेवानिवृत्त साथियों ने सहभागिता की। जुलाई माह में जन्मदिवस वाले पेंशनर साथियों का सामूहिक रूप से केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। भारतीय पेंशनर मंच का पटका एवं फूलमाला पहनाकर पेंशनर साथियों को सम्मानित किया। द्वितीय पारी में नगरपालिका मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं प्रमुख उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप को मुजफ्फरनगर के सकारात्मक चहुमुखी विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए सम्मान प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही इनके इस कार्य में सहयोगी प्रमुख सभासदों हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन, महिका गुप्ता, अमित शर्मा, देवेश कौशिक, राजीव शर्मा आदि का पेंशनर्स मंच का पटका एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा पूर्व एसएसपी डाक विभाग, प्रमोद अरोरा, अशोक डोडा, अनिल सोंबती, डा. सिमलेंश रहे। संचालन मौहम्मद अलवी सेल्स टैक्स एवं अरूण कुमार मिडढा डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया। राजवीर सिंह परतापुर एवं सत्यपाल सिंह शामली द्वारा गीत प्रस्तुति कर सभी का मनोरंजन किया।

इस सभा में पेंशनरो की समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। पुरानी पेंशन को पुनः जारी करने, आठवें वेतन आयोग बैठाने, 65, 70, 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों को क्रमशः 5, 10, 15 प्रतिशत की पेंशन में वृ(ि कराने, मुजफ्फरनगर में सीजीएचएस डिस्पेंसरी जारी कराने, रेलवे में सीनियर सिटीजन के लिए पुनः किराये में छूट दिलाने, बैंको, डाकघरों, रेलवे एवं हास्पिटल में सीनियर सिटीजनों के लिए अलग काउंटर बनवाने की सुविधा जारी कराने सम्बन्धी सेवानिवृत्त साथियों एवं फैमिली पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी सेवाओं में आ रही बाधाओं पर गम्भीरता से विचार-विमर्श किया।
राजकुमार मलिक, पवन छाबडा, प्रेमी छाबडा, राजू रहेजा, डाण् केजी सावलिया, ज्ञान प्रकाश खतौली, रामचन्दर शर्मा ने पेंशनरो की समस्याओं के समाधान का प्रशासन के माध्यम से निदान कराये जाने का आश्वासन दिया। सभा में आयकर विभाग के अमिताभ श्रीवास्तव, सुधीर कुमार शर्मा, रेलवे बाबूराम गोयल, न्यू इंडिया इंश्योरेंस से विजेन्द्र, डाक विभाग से हरिमोहन शर्मा, आदेश कुमार, गजब सिंह, सुन्दर लाल, खुर्शीद आलम सहित सैकडों की संख्या में सेवानिवृत्त साथियों ने सहभागिता कर सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button